खरड़ :- पंजाब के खरड़ जिले में देर रात डबल मर्डर की खबर सामने आई है। जहां पर दो अप्रवासियों पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है। जहां हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दोनों दम्पति को मौत के घाट उतार दिया। दोनों की पहचान बब्लू और मंसूरा के रूप से हुई है। बब्लू और मंसूरा बंगाल के रहने वाले थे और दोनों प्रवासी खरड़ में मजदूरी करते थे। फिलहाल पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूरी जाँच कर रही है।