Jalandhar: DC दफ्तर के सामने बड़ी वारदात, तेजधार हथियार से दिया घटना को अंजाम

65
0

जालंधर : कोड ऑफ कंडक्ट के बीच पंजाब में कई वारदातें सामने आ रही हैं। इसी बीच जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सरेआम लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आपको बता दें घटना डीसी दफ्तर के सामने 21 अप्रैल सुबह के समय की है, जहां 4 बजे बाइक सवार 3 लुटेरों ने 2 व्यक्तियों को लूट का शिकार बनाया। इस दौरान लुटेरों तेजधार हथियार से एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल भी कर दिया।

पीड़ित अनिल निवासी मंडी रोड प्रताप बाग ने बताया कि वह 21 अप्रैल को अपने साथी प्रेम चंद के साथ कुल्लू से वापस जालंधर आ रहा था। जब वह बस स्टैंड से ई-रिक्शा लेकर घर जा रहे थे तो डीसी दफ्तर के सामने बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरोंने उनके गर्दन पर किरपाण रख दी और उससे व उसके साथी प्रेम चंदी से नकदी व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। इस दौरान वह घायल भी हो गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने इस संबंधी 21 अप्रैल को ही थाना बारादरी पुलिस स्टेशन 4 दिन से चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।