शर्मनाकः मां-बाप को बुरी तरह से पीटने वाले वाले निहंग सिंह की Video Viral

70
0

लवप्रीत सिंह नाम के इस युवक के खिलाफ उसकी मां जसवीर कौर पत्नी अंग्रेज सिंह के बयानों पर थाना मल्लांवाला की पुलिस द्वारा आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है जिसमें मां ने आरोप लगाया है कि उसका कनाडा से वापस आया यह बेटा जो निहंग सिंह बना हुआ है, उनसे पैसों की मांग करता है जबकि उन्होंने इसे पहले ही बेदखल किया हुआ है और 16 अप्रैल को वह अपने 5 निहंग सिंह साथियों अपने को साथ लेकर आया जिसने डंडों के साथ बुरी तरह से अपने मां-बाप को पीटा।

दूसरी ओर डी.एस.पी. जीरा गुरदीप सिंह ने बताया है कि अपने मां-बाप को बुरी तरह से पीटने वाले इस युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों पर छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि काफी समय से यह निहंग सिंह लड़का किसी अज्ञात जगह पर रहता है और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लिए टैक्नीकल तरीके से भी तलाशा जा रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।