किसानों ने घेरा भाजपा नेता, किया जमकर विरोध

63
0

तरनतारन : स्थानीय कस्बा सुर सिंह स्थित आज लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से भाजपा उम्मीदवार मनजीत सिंह मन्ना द्वारा सूर सिंह से भिखीविंड तक रोड शो की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान बड़ी संख्या में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता भारी गिनती में पहुंच गये और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार का जमकर विरोध किया और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए।

इस मौके पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़ी मुश्किल से प्रत्याशी मंजीत सिंह मन्ना को बाहर निकाला। इस अवसर पर जानकारी देते हुए किसान संघर्ष समिति के नेता परगट सिंह ने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों का पुरजोर विरोध करेगी क्योंकि भाजपा सरकार ने किसानों को परेशान करने और मारने के अलावा कोई काम नहीं किया है।

किसान अपनी मांगों को लेकर आज अलग-अलग बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं और आने वाले समय में भी बीजेपी उम्मीदवारों का भारी विरोध किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान हाजिर थे जिनमें अवतार सिंह, पाल सिंह, जगजीत सिंह, गुरभेज सिंह, कुलवंत सिंह काला आदि मौजूद रहे।