पंजाब को दहलाने की साजिश में बैठे खतरनाक गैंग के 3 गैंगस्टर हथियारों सहित गिरफ्तार

40
0

जालंधर: जालंधर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गैंगस्टरों खिलाफ शिकंजा कसने की मुहिम लगातार जारी है।  जालंधर पुलिस कमिश्नरेट को आज एक बड़ी सफलता मिली जब हत्या को अंजाम देने वाले जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन गैंगस्टरों पर शिकंजा कसा है। तीनों खतरनाक बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गैंगस्टर पंजाब को दहलाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले थे। इनमें से दो गैंगस्टर अमृतसर के राजदीप हत्याकांड में वांटेड थे। गैंगस्टरों ने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को खत्म करने के लिए हथियार भी खरीदे थे। बताया जाता है कि उक्त गैंगस्टर धमकी, रंगदारी, जबरन वसूली और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।

PunjabKesari