चंडीगढ़: पंजाब में इस बार 24 हजार कर्मचारियों में से करीब 14 हजार शिक्षक चुनाव ड्यूटी कर रहे हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन द्वारा फेसबुक पर लाइव होकर लोगों/मतदाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सांझा की गई।
उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में लोकसभा चुनाव कराने के लिए करीब 24000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें से करीब 14 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में 24 हजार 450 मतदान केंद्र हैं।
उन्होंने कोशिश की है कि शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए क्योंकि शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाना है। इसलिए हमारा प्रयास है कि शिक्षकों की ड्यूटी कम से कम लगाई जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो।