स्कूली वाहन करें नियमों की पालना, नहीं तो होगी कार्रवाई: Major Dr. Sumit Mudh

44
0

पठानकोट: सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के अंतर्गत एसडीएम कम आरटीओ मेजर डा सुमित मुध की तरफ से एक विशेष बैठक डीसी काम्पलैक्स में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी स्कूलों में पहुंच करके स्कूली वाहनों की जांच करें व इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी स्कूली वाहन सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए कार्य कर रहे हैं या नहीं।
मेजर डा. सुमित मुध ने कहा कि वह स्कूल संचालकों को इस बात से अवगत करवाएं कि उनके स्कूलों में जिन स्कूली वाहनों से बच्चों को लाया जा रहा है वह सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की सभी शर्तों को पूरा करते हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों को इस बात का पता होना चाहिए कि उनके स्कूल में कुल कितनी बसें चलती हैं, बसों के नंबर, आरसी की वैद्यता, ड्राइविंग लाइसैंस, ड्राइवर बस चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, मोबाइल सिर्फ कंडक्टर ही अटैंड करे, बस की गति सीमा 40 हो, ड्राइवर तथा कंडक्टर दोनों यूनिफार्म में हों, बस की सभी खिड़कियां बंद हों, बस में मैडिकल किट हो, अग्निशमन यंत्र हो। इसके साथ ही एसडीएम सुमित मुध ने कहा कि ड्राइवर के पास बस को चलाने का कम से कम 5 वर्षों का अनुभव जरूर होना चाहिए, ड्राइवर के पास आंखों की जांच का सर्टीफिकेट होना चाहिए।