जालंधर: देहात के सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस द्वारा हाईवे पर तेजधार हथियारों की नोक पर राहगीरों को डरा-धमकाकर उनसे लूटपाट करने वाले 3 लोगों को काबू किया है। एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम जी.टी. रोड काला बकरा के पास मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि संदीप कुमार उर्फ विशाल उर्फ घोड़ा पुत्र निर्मल सिंह निवासी किराएदार प्लास्टिक फैक्टरी मोहल्ला भीम नगर निकट नूरपुर अड्डा जालंधर अपने साथी अक्षय उर्फ भुगा पुत्र गौरा गिरी निवासी हरदयाल नगर घुगी थाना-8 तथा मोहित कुमार उर्फ राजा पुत्र सोमपाल निवासी संतोखपुरा थाना-8 जोकि लूटपाट तथा चोरी करने के आदी हैं।
संदीप कुमार उर्फ घोड़ा के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं तथा वह जेल से जमानत पर बाहर आया है। उक्त तीनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करते हैं। उक्त आरोपी चोरी के मोटरसाइिकल पर सवार होकर लूटे हुए मोबाइल फोन बेचने की फिराक में जालंधर-भोगपुर की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस ने थाना भोगपुर में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर विशेष नाकेबंदी कर चैंकिग शुरू कर दी।
कुछ समय के बाद मोटरसाइिकल पर सवार 3 युवक नाके की तरफ आते पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीनों को काबू कर उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपनी पहचान संदीप उर्फ विशाल, अक्षय, मोहित के रूप में बताई। जिस मोटरसाइकिल वे तीनों सवार थे, वह भी पुलिस जांच के दौरान चोरी का निकला। तीनों से 7 मोबाइल फोन तथा 2 तेजधार हथियार बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया गया।
संदीप ने 2 सितम्बर 2023 को जेल से बाहर आने के बाद हाईवे लुटेरा गैंग बनाया हुआ था। डी.एस.पी (डी) लखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी लूटपाट के बाद नशा करने के आदी थे और उन्होंने अब तक करीब 21 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइिकल, 7 मोबाइल फोन तथा 2 दातर बरामद हुए हैं।