पंजाब डेस्कः प्रसिद्ध भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा नवरात्रों के खास मौके पर मां का आर्शीवाद लेने के लिए आज सुबह माता वैष्णो देवी भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां का आर्शिवाद लिया और सभी के स्वास्थ्य के लिए अरदास भी की।
सोशल मीडिया पर वैष्णो देवी मंदिर पर कपिल शर्मा ने उनके परिवार की कई तस्वीरें वीडियो वायरल हो रहे है। वैष्णो देवी मंदिर में कपिल शर्म लाल और क्रीम रंग का प्रिंटेड कुर्त्ते पायजामा पहने नजर आ रहे है।
उन्होंने मंदिर में अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और ‘जय माता दी’ कहकर सभी को बधाई दी।कपिल शर्मा और उनका पूरा परिवार वैष्णो देवी मंदिर की आरती में हिस्सा लेता नजर आया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।