पंजाब डैस्क : राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार बहुत जल्द जालंधर व लुधियाना सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से एक टवीट जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 16 अप्रैल को जालंधर तथा लुधियाना सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। टवीट में कहा गया है कि जालंधर व लुधियाना सीटों पर उम्मीदवारों को ऐलान 16 अप्रैल को होगा… जिंदाबाद।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी राज्य में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं अब आने वाली 16 अप्रैल को जालंधर तथा लुधियाना सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है। इससे पहले जालंधर सीट से सुशील रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन ऐन मौके पर सुशील रिंकू द्वारा पार्टी बदल लेने से यह सीट फिर से खाली हो गई थी तथा अब ”आप’ इस सीट पर एक मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है ताकि उक्त सीट को फिर से कब्जा जमाया जा सके।