Punjab: पैसे Double करने का लालच देकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

53
0

पंजाब डेस्कः लोगों के पैसे डबल करने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले नीरज अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरीदकोट और फाजिल्का की पुलिस ने सांझे ऑपरेशन के तहत नीरज आरोड़ा को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि नीरज अरोड़ा द्वारा नेचर हाईट्स कंपनी बनाकर 10 से 20 लाख रुपए यह कह कर वसूले  जाते थे कि आपके पैसे डबल कर दिए जाएंगे या फिर आपको डबल पैसों के बराबर जमीन दे दी जाएगी।

लेकिन ना ही किसी को पैसे वापिस किए गए और ना ही जमीन दी गई। पुलिस ने नीरज के खिलाफ 21 जिलों में 108 केस दर्ज किए है। गिरफ्तार नीरज से एक BMW कार भी बरामद की गई है।