मोहाली : खरड़ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मिली खबर के अनुसार यहां के सैक्टर-125 सन्नी एन्क्लेव की एकता विहार कॉलोनी में उस समय चीख-पुकार मच गई जब घर में घुस कर एक युवती का तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। लड़की का शव उसके घर के कमरे से खून से लथपथ बरामद किया गया है।
मृतका की पहचान एकता (27) पुत्री स्वर्गीय सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से इस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त लड़की घर में अकेली थी।