पंजाब भाजपा ने होशियापुर का प्रभारी किया नियुक्त, जानें किसे सौंपी जिम्मेदारी

64
0

पंजाब डेस्क: राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव मैदान में उतर चुकी है। ऐसे में भाजपा भी अपने पैर मजबूत करने में लगी हुई है। इसी के चलते भाजपा प्रदेश में एस.सी. प्रकोष्ठ में 13 लोकसभा हलकों के लिए प्रभारी व सह-प्रभारियों को जिम्मेदारी दे चुकी है। ऐसे में भाजपा के सीनियर नेता विजय सांपला के करीबी व भतीजे रोबिन सांपला को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

रोबिन सांपला को होशियारपुर का प्रभारी बना दिया गया है। जालंधर में प्रभारी की जिम्मेदारी मोहिंदर भगत के काथ है। इस संबंध में एस.सी. मोर्चा के प्रमुख एस.आर. लधड़ ने आदेश दिए हैं। बता दें कि पंजाब में दलित आबादी करीब 33 प्रतिशत है। सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर एस.सी. वोट बैंक पर टिकी हुई हैं।