दर्दनाक हादसे ने उजाड़ा परिवार, कार में फंस गया Driver, देखने वालों की निकली चीखें

59
0

अमृतसरः अमृतसर के तरनतारन रोड पर बाबा नोध सिंह समाध के नजदक एक कार और ट्रक के बीच भयानक टक्कर होने की खबर है, जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर जाकर देखा तो कार के परखच्चे उड़ चुके थे। इस मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा ने आसपास के लोगों की मदद से ड्राइवर को कार से बाहर निकाला । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण वह सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतक कार चालक की पहचान साहिब प्रीत के रूप में हुई है और वह अजीत नगर, सुल्तान विंड रोड, अमृतसर का रहने वाला है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच लोगों ने अमृतसर से तरनतारन रोड को चौड़ा करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यहां आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.