शातिर चोरों का कारनामा, दिन दिहाड़े दुकान में ऐसे दे गए वारदात को अंजाम

58
0

दीनानगर  : दिन दिहाड़े शातिर चोरों द्वारा दुकान पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा हलका दीनानगर के पुलिस स्टेशन बहरामपुर से कुछ ही दूरी पर एक चैचल मोबाइल नामक दुकान से 2 शातिर युवक दुकान के अंदर से नया मोबाइल खरीदने के लिए आए। इस दौरान उसका एक साथी दुकान के बाहर ही मोटरसाइकिल पर खड़ा रहा। आरोपी युवक ने दुकानदार से अलग-अलग तरह के तीन-चार मोबाइल देख कर एक मोबाइल पसंद किया।

इसके बाद वह बाहर खड़े युवक को बार-बार दुकान के अंदर मोबाइल देखने के लिए आवाज लगाता है। बाद में वह बाहर खड़े युवक को मोबाइल दिखाने के लिए दुकान से नए मोबाइल को लेकर बाहर आता है और बाहर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो जाता है। दुकानदार उनके पीछे भाग कर पकड़ने की कोशिश करता है पर फरार होने में सफल हो जाते हैं। मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट न होने के के कारण दुकानदार इधर-उधर देख कर वापिस आज जाता है। यह घटना दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो जाती है। इस मौके पर दुकानदार ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन चोरों को जल्द से जल्द काबू किया जाए ताकि उसे इंसाफ मिल सके।