पंजाब डेस्कः कहते हैं भगवान जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के कपड़ा व्यापारी के साथ , जिसकी अढ़ाई करोड़ की लॉटरी निकलने से किस्मत पलट गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि वह कपड़े का कारोबार करता हैं और उसका लुधियाना आना-जाना लगा रहता है।
वह यहां लॉटरी डालकर पिछले कई सालों से अपनी किस्मत अजमा रहा है और इस बार उसने घंटा घर नजदीक दुकान पर होली बंपर डाला था। अब उसकी किस्मत ने अचानक पलटी मारी और उसकी अढ़ाई करोड़ रुपए की लॉटरी निकल गई, जिसका उसे यकीन नहीं हो रहा।
पुष्पिंदर ने कहा कि आज उसकी मेहनत को चार चांद लग गए है और अढ़ाई करोड़ से वह अपनी जिंदगी की खुशियों को पूरा कर सकेगा। लाटरी लगने से पुष्पिंदर सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है, रिश्तेदारों और अन्य लोगों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है। लाटरी लगने पर पुष्पिंदर ने परमात्मा का धन्यावाद किया है।