थम नहीं रहा सिलसिला, एक और पंजाबी युवक की Canada में मौ/त

52
0

गुरदासपुर : विदेशों में पंजाबियों की मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आए दिन युवकों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर से सामने आया है जहां के एक युवक की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस दुखदायी खबर से विधवा मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पहचान सतिंदर सिंह (उम्र 23) पुत्र स्वर्गीय दलबीर

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि उसका भाई सतिंदर सिंह एक साल पहले रोजी रोटी के लिए कनाडा में गया था। रविवार को उसकी मां ने कई फोन किए लेकिन उसने नहीं उठाया। इसके बाद उसके दोस्त ने बताया कि सतिंदर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक युवक के पिता मौत करीब 5 साल पहले हो गई थी। मां ने उसे पढ़ा लिखा कर विदेश रोजी रोटी कमाने कि लिए भेजा था। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिवार वालों पंजाब व भारत सरकार से सतिंदर सिंह के शव को पंजाब में मंगवाने के लिए गुराह लगाई है।