‘हम हैं मोदी का परिवार’,’इस बार हम करेंगे 400 पार’ गाना लॉन्च किया गया

54
0

आज चंडीगढ़ स्थित बीजेपी मुख्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘हम हैं मोदी का परिवार’, ‘इस बार हम करेंगे 400 पार’ गाना लॉन्च किया गया. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी मो. परमिंदर सिंह बराड़ जी, श्री अजय अरोड़ा जी (प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया पंजाब), श्री विक्की गुजराल जी (प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया, पंजाब), श्री बरजेश मोदगिल जी (प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया, पंजाब), श्री बलराज सिंह जी ( प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया पंजाब), श्री अमनदीप सिंह जी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोशल मीडिया) उपस्थित रहे।