जालंधर में शराब के शौकीनों ने मनाया ठेके टूटने का ‘जश्न’

61
0

जालंधर। पंजाब में ठेकों के अंतिम दिन शराब सस्ती होने के कारण शराब के ठेकों पर लोग शराब लेने के लिए खूब जुटे रहे और रविवार होने के कारण शराब लेने वालों में कुछ ज्यादा ही उत्साह था। बता दें कि 31 मार्च को शराब के ठेकों का अंतिम दिन रहता है। आबकारी विभाग की ओर से 28 मार्च को शराब के ठेकों की नीलामी हो चुकी है। अभी 7 ग्रुप के ठेकों के लिए कल दोपहर 1 बजे तक टैंडर लगेंगे और शाम को 5 बजे टैंडर खुलेंगे जिससे उन्हें शराब के कारोबारी मैदान में होंगे। विभाग को भी उम्मीद है कि जिन 7 ग्रुप (परागपुर, पी.पी.आर. मॉल, मॉडल टाऊन, वडाला चौक, रेरू चौक, सोढल चौक और रामा मंडी) के टैंडर नीलम नहीं हुए थे उनके टैंडर कल आ जाएंगे और विभाग को अपना बाकी राजस्व में मिल जाएगा।

लुधियाना में जमकर हुई शराब की खरीदारी

2023-24 के लिए अलॉट किए गए शराब ठेकों की समयावधि रविवार को खत्म हो गई। इसके चलते 1 अप्रैल से नया वित्तिय वर्ष शुरू होने के मद्देनजर शराब कारोबारी सोमवार से ठेकों पर पुराना स्टॉक नहीं बेच सकेंगे। अगर ठेकेदारों को स्टॉक कैरीफॉरवर्ड भी करना है तो उस पर उन्हें अतिरिक्त एक्साइज फीस देने का प्रावधान है। इसके मद्देनजर रविवार को सभी ठेकों पर शराब की सेल लगा दी गई।

पंजाबी में इसे ‘ठेके टूटना’ भी कहा जाता है। शराब के शौकीनों ने भी ठेके टूटने का जश्न मनाया और जमकर शराब खरीदी। रविवार को शहर के लगभग हर ठेके पर स्टॉक खत्म होने तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कुछ शराब के शौकीनों ने तो इस मौके को भुनाने के लिए जरूरत से ज्यादा शराब भी चढ़ा ली। इसके चलते शहर के कई इलाकों में पियक्कड़ शराब के नशे में धुत नजर आए।