एंटी करप्शन ब्यूरो का बड़ा एक्शन, 5 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में सब- इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

113
0

चंडीगढ़: हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नूह के एक पुलिस उप निरीक्षक को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने रविवार को बताया कि सिटी थाने में तैनात उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने शिकायतकर्ता से पुलिस जमानत देने के बदले में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपी द्वारा सिटी थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत जमानत देने के बदले में सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत मिलने पर ब्यूरो ने पड़ताल की और मामला दर्ज कर आरोपी को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।