महल से कम नहीं है ये दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट, एक साथ चढ़ सकते हैं 200 लोग; VIDEO देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

77
0

नई दिल्ली: आपने देखा होगा कि एक लिफ्ट में 15-20 लोग ही सवार हो सकते हैं। लेकिन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में इतनी बड़ी लिफ्ट लगाई गई है कि इसमें एक साथ 200 लोग चढ़ सकते हैं। अंदर से ये लिफ्ट देखने में महल से कम नहीं लगती। लिफ्ट का वजन करीब 17 टन है और इसे दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी लिफ्ट माना गया है।

इस लिफ्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक लिफ्ट के बाहर खड़े है और लिफ्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। लिफ्ट के अंदर का नजारा देख लोगों की तो आंखें ही चौंधिया गईं। लिफ्ट के अंदर का नजारा किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं लग रहा है। ऐसा लग रहा मानो किसी महल में आ गए हों। लिफ्ट के अंदर बैठने के लिए कुछ सोफे भी लगाए गए हैं। लिफ्ट के फर्श पर मार्बल लगाया गया है। वहीं, लिफ्ट के अंदर इतना स्पेस है इसमें 200 लोग आराम से एक साथ ऊपर-नीचे जा सकता है।

देखें VIDEO-