इस एक्टर ने 68 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर 

151
0

नई दिल्ली: सिनेमा जगत से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिग्गज बंगाली एक्टर पार्थ सारथी देब  का देहांत हो गया है। पार्थ ने शुक्रवार को 68 साल की उम्र में कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली है। इस बात की पुष्टि पार्थ सारथी देब के परिवार ने की है।  वहीं, इस दुखद खबर ने ना सिर्फ बंगाली फिल्म इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड और साउथ में भी मातम फैला दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पार्थ सारथी का निधन शुक्रवार रात 11:50 बजे हुआ। उनके परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से सीओपीडी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले महीने से उन्हें सरकारी एम आर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और वह आईसीयू में थे। पार्थ के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जाहिर किया है।