अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे का पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या बोले

49
0

देश में आज सुबह से ही अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मचे बवाल के बीच एक और बड़ा बयान सामने आया है. ये बयान किसी और का नहीं बल्कि अनशन के दौरान रहे उनके साथी अन्ना हज़ारे ने दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर अब समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि उन्हें बिलकुल भी इसबात का दुःख नहीं है की केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने कभी मेरी बात नहीं मानी। मैं पहले ही कह रहा था कि शराब पॉलिसी नहीं लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि और भी अच्छे काम है जो कानून के जरिए किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं हजारे ने आगे कहा की शराब पॉलिसी लाना गलत था। इतना ही नहीं शराब पॉलिसी जब बनाई गई थी तब भी मैंने केजरीवाल को पत्र लिखा था।

अन्ना हजारे के इस बयान के बाद राजनीति में और तूफ़ान आ गया है. गौरतलब है कि आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार रात ईडी की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में ईडी आज शुक्रवार को दिल्ली सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग करेगी। फिलहाल ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर कोर्ट रूम पहुंची है। मामले में सुनवाई शुरू हो गई है। ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, जोहेब हुसैन और नवीन मट्ठा को पेश हुए हैं।