हिमांशु अग्रवाल ने संभाला जालंधर डिप्टी कमिश्नर का पदभार, कहा- इस बार वोट डालने के लिए युवाओं को करेंगे प्रेरित

56
0

जालंधरः गुरदासपुर से बदलकर जालंधर नियुक्त हुए डीसी हिमांशु अग्रवाल ने आज पदभार संभाला है। इस दौरान उन्हें सबसे पहले गॉड आफ ऑनर की सेलामी दी गई। इसके बाद अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर डीसी का स्वागत किया। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने अपने पिता व ससुर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों में संजीव कुमार, जय इन्द्र सिह, विनय व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, डीसी हिमांशु अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इस बार युवाओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। चुनावों को लेकर जिले की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखने की कोशिश की जाएगी।