हैदराबाद: हैदराबाद में मां-बेटी की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। घटना बेगमपेट से सामने आई है जहां दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए घर में घुसे हथियार बंद बदमाशों का डटकर सामना किया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस दौरान उन्होंने उसकी बंदूक छीन ली और उसे खदेड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घर में मौजूद महिला को जैसे ही भनक लगी कि वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। इसके बाद उसकी बेटी भी मदद के लिए बाहर निकली और दोनों ने मिलकर हथियार से लैस बदमाश का विरोध किया। उसकी बंदूक भी छीन ली। हालांकि, वह भागने में सफल रहा।
देखें VIDEO-
#Breaking #CCTV visuals – See the ‘brave’ mother-daughter of Begumpet, Hyderabad…. How we together confronted the armed intruder who entered the house… snatched the gun from him and forced Uchakka to run away for his life!! #Hyderabad pic.twitter.com/6MdJSmi36i
— Indian Observer (@ag_Journalist) March 22, 2024