पहले प्यार फिर शादी का झांसा देकर 12 बार करवाया गर्भपात, अब दे रहा मारने की धमकियां

73
0

मोहाली : पहले प्यार फिर शादी का झांसा देकर जीवन भर जीने मरने की कसम खाने वाले लडके ने लडकी को एक दो साल बाद नहीं बल्कि 12 साल बाद अपनी जिदंगी से बाहर निकाल दिया। जब पीडित लड़की ने इसका विरोध किया और पुलिस को शिकायत दी तो अब लड़का पीडिता को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

पीडित लड़की ने जानकारी देते बताया कि उसका प्यार स्कूल के टाइम से है और वह आरोपी मनीष कुमार नाम के लडके के साथ प्यार किया और लगभग कॉलेज के बाद भी लिव इन रिलेशनशिप में रही। इस दौरान जब-जब भी पीडित लड़की ने आरोपी लड़के से शादी की बात की तो उसे अभी नहीं सही समय आने पर विवाह करने की बात कह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पिछले 12 सालों के बीच आरोपी प्रेमी ने पीडिता का गर्भ को गिराने के लिए गोलियां इस शर्त पर खिलाता रहा है कि अभी हमें बच्चा नहीं चाहिए और विवाह करने के बाद बच्चे के बारें में सोचेगें। पीडित लड़की ने बताया कि जब ऐसे एक बार नहीं पूरे 12 बार गर्भ गिरवाया गया जिसमें आरोपी लडके की भाभी भानू, माता प्रोमिला और उसका भाई और स्वंय आरोपी प्रेमी भी शामिल रहा। पीडिता ने बताया कि हद तो तब हो गई जब लडके मनीष जो कि सन्नी खरड का निवासी है अब उसे उसकी जिदंगी से निकाल दिया और विदेश जाने की तैयारी कर रहा है।

पीडिता ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत दी गई है लेकिन संबंधित थाने की पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है और उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है। पीडिता ने बताया कि दूसरी ओर प्रेमी लडका उसको जान से मारने की धमकियां दे रहा है और उसे और उसके परिवार को जातिसूचक शब्द से गालियां दे रहा है। पीडिता ने बताया कि वह एससी/ एसटी जाति से संबंधित है और इंसाफ के लिए पुलिस के पास गुहार लगा रही है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पीडिता ने बताया कि यदि उसे इंसाफ न मिला तो वह जल्द ही मोहाली के एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ जाएगी और अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी। पीडित लड़की ने यह भी आरोप लगाए कि लडका आरोपी बडे पहुंच वाला होने की धमकियां दे रहा है और उसे उसकी जान को खतरा भी है। इसलिए आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए।