‘खाने में निकला कॉकरोच’… बच्चे का जन्मदिन मनाने क्लब गया था वकील का परिवार

96
0

चंडीगढ़ : अक्सर बड़े-बड़े होटलों क्लबों में लोग पार्टी और जन्मदिन मनाए के लिए जाते और खाना खाते हैं और कई बार ऐसा होता है कि खाने से कभी चूहा, छिपकली और कॉकरोच निकल आते हैं। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ के मशहूर क्लब से सामने आया है। यह मामल चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना क्षेत्र में पड़ते एक नामी क्लब का है। जहां पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट लेखराज शर्मा अपने परिवार के साथ क्लब में बेटे का जन्मदिन मनाने आए थे। जब उन्होंने स्नैक्स ऑर्डर किया तो उस प्लेट में मरा हुआ कॉकरोच था। जिसके बाद वकील ने इसकी शिकायत फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दी। शिकायत मिलने पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन क्लब का मालिक रसोई को ताला लगाकर भाग गया।

वहीं वकील लेखराज शर्मा ने बताया कि उनकी साथ वाली टेबल पर एक दंपती बैठा हुआ था। बातचीत में पता चला कि वह शिमला जा रहे थे। शिमला जाने से पहले वह चंडीगढ़ के इस क्लब में खाना खाने के रुके थे, लेकिन उनके खाने में भी नॉनवेज के कुछ हिस्से मिले। वह बीच में ही अपना खाना छोड़कर चले गए थे। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट के एक मशहूर कैफे में समोसे में से कॉकरोच निकला था।