बठिंडा में एक बंगाली कारीगर करीब एक दर्जन ज्वेलरों से एक करोड़ रुपये का सोना लेकर हुआ फरार

77
0

बठिंडा में एक बंगाली कारीगर करीब एक दर्जन ज्वैलर्स से एक करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। बठिंडा में 12 साल से एक बंगाली कारीगर एक जौहरी के यहां कारोबार कर रहा था। बड़ी संख्या में ज्वैलर्स कोतवाली थाने पहुंचे और कारीगर की तलाश करने की मांग की। ज्वैलर्स की शिकायत पर पुलिस ने बंगाली कारीगर की तलाश शुरू कर दी है