अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

77
0

अबोहर : स्थानीय अबोहर सीतो रोड मार्ग पर स्थित मां सरस्वती कॉलेज के निकट गत देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर शहर से घर लौट रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस में दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। बताया जाता है कि इनमें से एक युवक चार बहनों का इकलौता भाई था।

जानकारी के अनुसार गांव सीतो गुन्नों निवासी विष्णु पुत्र ओम प्रकाश आयु करीब 18 साल जो कि चार बहनों का इकलौता भाई था कल देत रात अपने साथी धोरा मेहराजपुरा निवासी 20 वर्षीय रोहित कुमार के साथ बाईक पर सवार होकर अबोहर के शहीद भगत सिंह चौक पर बने एक शोरूम पर काम करके से वापिस घर जा रहे थे कि रात करीब आठ बजे जब वह सीतो रोड पर पहुंचें तो किसी तेज गति अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने सडक़ पर दो युवकों को गंभीर अवस्था में घायल पड़े हुए देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों को घायलावस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

इधर थाना सदर पुलिस के एएसआई ओम प्रकाश ने मृतक के परिजनो के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भांदस की धारा 304ए, 427, 279 के तहत मामला दर्ज करते हुए घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त हुए बाईक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर दौड गई।