Jalandhar में झगडे के दौरान NRI की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

144
0

जालंधर : जालंधर में पठानकोट बाईपास चौक के साथ लगते बीडीए एन्क्लेव सोसाइटी में बीती रात युवकों और एनआरआई के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। झगड़े के दौरान एनआरआई बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एनआरआई को हस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक एनआरआई की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि चरणजीत सिंह चार हफ्ते पहले ही इंग्लैंड से पंजाब आया था। वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह व थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने मृतक के शब को कब्जे में लेकर सिविल हस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। फ़िलहाल पुलिस झगडे में शामिल युवकों की तलाश में जुट गई है।