मानहानि मामले में अमृतसर कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह, 16 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

64
0

अमृतसर : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह शनिवार को अमृतसर कोर्ट में पेश हुए। संजय सिंह पर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मानहानि मामला दर्ज किया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने पेशी की अगली तारीख 16 दिसंबर तय की है। वहीं संजय सिंह ने पेशी के दौरान कहा कि मैं किसी जेल, फर्जी केस से नहीं डरता। मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।