दीपावली रोशनी के पावन त्योहार का मुख्य दिन है जो बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। सी.जे.एस पब्लिक स्कूल में 10 नवंबर, 2023 को दीपावली और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह विशेष प्रार्थना सभा स्कूल प्रबंधक कमेटी के मैडम चेयरपर्सन श्रीमती नीना मित्तल और स्कूल प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती रवि सुता की देख-देख में करवाई गई ।प्रार्थना सभा की एंकरिंग धृति के द्वारा की गई। बच्चों ने इसमें दीपावली से संबंधित समूहगान प्रस्तुत किया। जसकीरत द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर भाषण दिया गया और विचार गुरसिमरन द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रभनूर द्वारा दीवाली से संबंधित कविता का गुणगान किया गया। माननीय
स्कूल प्रधानाचार्य डॉश्रीमती रवि सुता ने छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्होंने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।