अमृतसर जिले में बाबा बकाला के नजदीक गांव सठियाला में एक युवक के द्वारा महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपित मृतक के घर उसकी बेटी का रिश्ता मांगने के लिए गया था लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया जिससे गुस्साए आरोपित ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। जानें क्या है पूरा मामला?
अमृतसर। Women Shot Dead In House In Amritsar बाबा बकाला के नजदीक गांव सठियाला में एक युवक ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित उसकी बेटी का रिश्ता मांगने के लिए आया था लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया, जिससे गुस्साए आरोपित ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक महिला की पहचान परमजीत कौर (55) निवासी गांव सठियाला के रूप में हुई है।
सठियाला गांव का रहने वाला है आरोपित
वहीं आरोपित की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव सठियाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बाबा बकाला सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं बुजुर्ग महिला का शव कब्जे में ले लिया गया है, जिसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे स्वजनो को सौंप दिया जाएगा।