अमृतसर: इंस्पेक्टर प्रभजोत सिंह सीआईए इंचार्ज ज़ीरा पर आज अमृतसर में फायरिंग के मामले में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सदर थाने में दो अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रभजोत सिंह के मुताबिक, उन्होंने पहले भी कई आतंकी और गैंगस्टर मामलों पर काम किया है और कई नामी गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। जिसके चलते उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और इसीलिए वह पर्सनल बुलेट प्रूफ जैकेट पहनते हैं। प्रभजोत के बयानों के मुताबिक, छह गोलियां उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगीं, जबकि एक गोली उनकी पगड़ी में लगी। वहीं उनके और उनके गनमैन की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई जिसके चलते मुल्जिम झाड़ियों से फरार हो गए।