आज चंडीगढ़ होगी पंजाब सरकार की अहम कैबिनेट मीटिंग, इन मुद्दों पर लिया जा सकता है एहम फैसला

119
0

आज चंडीगढ़ में होने जा रही है पंजाब सरकार की अहम कैबिनेट मीटिंग। आपको बता दें कि यह कैबिनेट मीटिंग पंजाब के मुंख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में होगी। इसी के साथ इस मीटिंग में वार वेटरेंस को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाने पर हो भी एहम फैसला लिया जा सकता है। इसी के साथ दिवयंग सैनिकों को दी जाने वाली एक्स ग्रेटिया में बढ़ोतरी पर हो भी इतिहासिक फैसला लिया जा सकता है।