अकाली दल के नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाना को मोहाली कोर्ट से मिली जमानत

88
0

अकाली दल के नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाना को मोहाली जिला अदालत से जमानत मिल गयी है। बता दें बंटी रोमाना कोसोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से SAD के नेताओं ने उनके हिरासत को लेकर धरना दिया था और गिरत्तारी को गलत बताया था।

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेताओं ने द्वार मोहाली एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया था। यह धरना प्रदर्शन उनके एक नेता के गिरफ्तारी को लेकर किया गया था। यह गिरफ्तारी साइबर क्राइम को लेकर की गई थी। प्रेम सिंह चंदू माजरा ने बताया था कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल के नेताओं ने एसएसपी मोहाली संदीप सिंह गर्ग से मुलाकात करके इस मुद्दे पर बातचीत की संदीप सिंह गर्ग ने हमें आश्वासन दिया है कि मामले में की गई गिरफ्तारी को लेकर वह दोबारा से वेरिफिकेशन करेंगे और आगे की कार्रवाई को ही जान देंगे इसके अलावा अगर एसपी अपनी बातों पर खड़े नहीं उतरे तो हमारी ओर से अदालत का रुख किया जाएगा।