Manpreet Badal के साथ प्लाट खरीद मामले में फंसे PCS अधिकारी को High Court से राहत

93
0

चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के साथ मॉडल टाउन फेज वन प्लाट खरीद मामले में फंसे पीसीएस अधिकारी बिक्रमजीत शेरगिल को हाईकोर्ट से राहत मिली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बिक्रमजीत शेरगिल को अंतरिम राहत दी है। बठिंडा अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किए थे। विजिलेंस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।