SSP Harkamalpreet Khakh की टीम ने अंतरराज्यीय सट्टेबाजी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 7 लक्जरी वाहन सहित 8 गिरफ्तार

156
0

पठानकोट : पठानकोट पुलिस ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश राज्यों में चल रहे क्रिकेट विश्व कप से जुड़े एक अंतरराज्यीय सट्टेबाजी सिंडिकेट को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है: सन्नी महाजन उर्फ ​​सन्नी, पुत्र स्वर्गीय रमेश कुमार, निवासी काज़ियान मोहल्ला, निकट आशा पूर्णी मंदिर, पठानकोट, वरिंदर जोशी उर्फ ​​बिंट्टा, पुत्र तिलक राज, निवासी अबरोल नगर, बलवान कॉलोनी, पठानकोट , कामेश्वर उर्फ ​​रिंटू, धर्म सिंह का पुत्र, निवासी नजदीक पंजाब महल मोहल्ला, आनंदपुर रारा, पठानकोट, साहिल महाजन, पुत्र राकेश महाजन, निवासी जिंदरियां मोहल्ला, पठानकोट, अनूप शर्मा उर्फ ​​अब्बू, पुत्र सुरिंदर कुमार शर्मा, निवासी जिंदरियां मोहल्ला, पठानकोट , पठानकोट, बलविंदर सिंह, पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी प्रीत नगर, पठानकोट, राहुल गोसाईं, पुत्र अनिल गोसियां, निवासी WE/135, सेखां बाजार, तेल वाली गली, जालंधर, गोविंद गिरी, पुत्र संत गिरी, स्थान : कोठे मनवल, गांव केउथन, जिला तोशारा, काठमांडू, नेपाल