जीरकपुर: वीरवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास पीरमुछल्ला एरिया में गली में खेल रहे 4 साल के मासूम प्रिंस को कार ने कुचल दिया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कार के एक तरफ के दोनों टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गए। हादसे के वक्त सड़क पर काफी चहल-पहल थी।सड़क के एक तरफ गाय बैठी थी, जिस कारण कार चालक ने साइड से कार निकलते वक्त बच्चे को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और बच्चे को अस्पताल ले जाने लगे तो उनका मोटरसाइकिल पंचर हो गया।वहां से गुजर रहे अनिल कुमार अपनी कार में बच्चे को पंचकूला सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया