बड़ा हादसा: कार-टैंकर की टक्कर में एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत

big-accident-car-tanker-key-tuck

92
0

संगरूर : पंजाब के संगरूर में एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई। मलेरकोटला से सुनाम महिला चौक की तरफ से आ रहे एक ट्राले की टक्कर एक कार के साथ हो गई जिसमें 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुनाम मैहलां रोड पर बीती रात कार और तेल टैंकर की आपसे में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

सुनाम के 6 लोग कार में मलेरकोटला बाबा जी के पास माथा टेकने गए थे। वापसी के दौरान रास्ते में ट्राले के साथ टक्कर होने के चलते उनकी मौत हो गई। परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल हो चुका है। तीन लोगों के शव को सुनाम के मोर्चरी में व अन्य तीन के शव को संगरूर के अस्पताल में रखा गया है। समाजसेवियों ने कहा कि यह आज का दिन सुनाम के लिए बहुत काला दिन है।