Singer Badshah की बढ़ीं मुश्किलें, Cyber Cell ने भेजा समन, Sanjay Dutt समेत इन 40 Actors पर गिर सकती है गाज

singer-badshahs-difficulties-increased-due-to-cyber-cell

110
0

प्रसिद्ध सिंगर और रैपर बादशाह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र साइबर द्वारा रैपर को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रैपर बादशाह के साथ साथ 40 ओर बॉलीवुड अभिनेताओं को भी समन किया जा सकता है जिसमे प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त का नाम भी शामिल हो सकता है। आपको बता दें कि ये समन मामला फेयरप्ले नाम के ऐप से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बादशाह ने इस ऐप को प्रमोट किया था।

इसी वजह से उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आरोप ये भी हैं कि फेयरप्ले नाम का ऐप IPL दिखा रहा था, जबकि उसके पास किसी भी तरह की स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं थी। इस मामले में वायकॉम की शिकायत पर महाराष्ट्र साइबर विभाग ने डिजिटल कॉपीराइटर का मामला फेयरप्ले पर दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 40 बॉलीवुड के अभिनेता हैं जिन्हें समन भेजा जा सकता है। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी इस एप्लीकेशन को प्रमोट किया है, इसलिए उन्हें भी समन भेजा जा सकता है।