पंजाब पुलिस के AIG एक दिन की पुलिस रिमांड पर

aig-a-day-of-punjab-police-pu

95
0

चंडीगढ़ : डीएसपी विजिलेंस से मारपीट के आरोप में देर रात गिरफ्तार किए गए एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 1 दिन की रिमांड पर देने का आदेश दिया।
पेशी के दौरान मीडिया से बात करते हुए मालविंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि ऐसे समुदाय की आवाज उठाने और एक बेटी का पिता होने का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ रहा है।