BSF द्वारा अमृतसर में हेरोइन से भरी एक बोतल बरामद

heroin by bsf in amritsar

90
0

अमृतसर : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अमृतसर के गांव दाओके में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान बीएसएफ को हेरोइन से भरी एक छोटी बोतल बरामद हुई। इसके अलावा, सुबह लगभग 7:40 बजे गहन तलाशी के दौरान, सैनिकों ने खेत से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु हेरोइन  से भरी 1 छोटी बोतल बरामद की। बीएसएफ के सतर्क जवान एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम करने में कामयाब रहे।