नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख ने अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 22 जनवरी 2024 से खुलेगा। अभी तक कोई तारीख तय नहीं थी लेकिन अब आरएसएस प्रमुख ने अपने ताजा बयान में देश भर के हजारों हिंदुओं को खुशी देते हुए तारीख तय कर दी है।
आरएसएस प्रमुख भागवत यहां महाराष्ट्र के नागपुर में वार्षिक ‘विजयदशमी उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भागवत ने कहा, “अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। उस दिन हम पूरे देश में अपने-अपने मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह करेगा। यह प्रक्रिया 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू होगी। यह भी खबर है कि ट्रस्ट बड़े समारोह के लिए औपचारिक रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगा।