Kabaddi खिलाड़ी पर हुई Firing में Moga Police ने 5 लोगो को किया नामजद, दो गिरफ्तार

kabaddi-player-5-killed-in-firing-in-moga-police-

65
0

बीते दिन मोगा जिले के गांव धूरकोट रानसीह कला में कबड्डी खिलाड़ी पर हुई फायरिंग में मोगा पुलिस ने 5 लोगो को नामजद कर लिया है। जिस दौरान मोगा पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।