आज दशहरे के चलते Chandigarh में बंद रहेंगे यह रास्ते, Police ने Advisory की जारी

today-due-to-dussehra-closed-in-chandigarh

57
0

चंडीगढ़ शहर में दशहरा कार्यक्रम के दौरान कई रास्तों को बंद किया जाएगा। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में आम लोगों से इस दौरान उन रास्तों पर न आने की सलाह दी है। यह रास्ते शाम 5:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक बंद रहेंगे। सेक्टर 17 परेड ग्राउंड के आसपास 1 घंटे के लिए रास्ता बंद सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में दशहरे का कार्यक्रम होने के कारण शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक इस तरफ आने वाले रास्तों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया जाएगा।

इसमें ISBT सेक्टर 17 चौक उद्योग पथ पर सेक्टर 17 और 18 की लाइट पॉइंट, सेक्टर 22 की अरोमा लाइट पॉइंट और सेक्टर 18, 19, 20, 21 चौक और क्रिकेट स्टेडियम चौक पर एक घंटे के लिए यातायात डायवर्ट रहेगा। सेक्टर 34 की तरफ भी यातायात रहेगा बंद चंडीगढ़ पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर 34-35 लाइट पॉइंट से फर्नीचर मार्केट मोड पर शाम 5:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक के लिए रास्ता बंद रहेगा। यहां पर गुरुद्वारा साहिब के अपोजिट ग्राउंड में दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा। रावण दहन होने के बाद से डेढ़ घंटे तक यह रास्ता बंद रहेगा। इसी प्रकार सेक्टर 45-46 लाइट पॉइंट से सेक्टर-46 की तरफ जाने वाला रास्ता भी बंद रहेगा।