Punjab के CM ने सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया जी की पुण्य तिथि के अवसर पर अर्पित की श्रद्धांजलि

punjab-ke-cm-ne-sardar-jassa-singh-ah

75
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुल्तान उल क़ौम और बहादुर सेनापति सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया जी के पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- देश का सुल्तान बनना इतना आसान नहीं है.
दुश्मन की तोपों के आगे सीना तानना होगा..
बलिदान के बिना नहीं बदलते, कभी-कभी इतिहास के मजदूर..
जस्सा सिंह ने कठिन समय उठाया, देश की सेवा करके..

सुल्तान उल क़ौम और बहादुर सेनापति सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया जी…जिन्होंने बहादुरी और बुद्धिमत्ता से खालसा पंथ और राष्ट्र की सेवा की…आज मैं महान सेनापति की पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं…