मोगा जिले के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंद्रा पर गोलियों से किया गया हमला, बुरी तरह से हुए घायल

Moga-District-International-When

72
0

मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाले के गांव धुडकोट रणसीह में इंटर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंद्रू पर सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी जिस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। परिवारिक मेंबर कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। आपको बता दें कि इंटर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंद्रू आम आदमी पार्टी की तरफ से सरपंची के उम्मीदवार भी ऐलाने गए थे।