चंडीगढ़ : विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। सीएम ने कहा कि हम राजभवन से कोई मनमुटाव नही रखना चाहते। जिसके चलते सीएम ने सेशन में स्पीकर से आग्रह किया कि आज हम कोई बिल सेशन में पेश नही करेंगे। आने वाले दिनों में हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इसके लिए हम 30 तारीख को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नवंबर के पहले हफ्ते में इससे बड़ा सेशन बुलाया जायेगा। सेशन की कार्यवाई अनिश्चितकालीन समय के लिये स्थगित कर दी गई है।