MP Sant Balbir Singh Seechewal ने DGP Gourav Yadav से की मुलाक़ात, अरब देशों में फंसी पीड़ित महिलाओं के मुद्दे पर की चर्चा

mp-sant-balbir-singh-seechewal-met-dgp-gourav-yadav-ar

58
0

संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से मुलाक़ात की उन्होंने मुलाकात के दौरान अरब देशों में फंसी पीड़ित महिलाओं का मुद्दा गंभीरता से उठाया गया। इस मुलाकात के दौरान बताया गया कि अरब देशों में फंसी करीब 52 महिलाओं को विदेश मंत्रालय के सहयोग से भारतीय दूतावास के जरिए घर वापस लाया गया है। जिन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर बदमाश और फर्जी एजेंटों ने उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर वहां फंसाया था। जो अभी भी जारी है। इस मौके पर डीजीपी पंजाब को बताया गया कि यह एक बहुत ही गंभीर और चिंताजनक मामला है जिसे प्राथमिकता के आधार पर हल करने की जरूरत है और इन एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।